किस तरह के लड़के है कंगना रनौत की पसंद, खुद एक्ट्रेस ने बताई अपनी फरमाइश

Aditya Kaushik
3 Min Read

किस तरह के लड़के है कंगना रनौत की पसंद,- यह सर्वविदित है कि कंगना रनौत का स्टाइल बेदाग है। कंगना रनौत जब भी सोशल मीडिया पर कोई बयान देती हैं तो तहलका ही मच जाता है। हाल ही की एक कहानी में कंगना ने दिखाया है कि उन्हें लड़कों में कितनी दिलचस्पी है।

लड़कियों को कंगना ने दी सलाह

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘गुड मॉर्निंग गर्ल्स, पुरुषों के इन तीन जरूरी लक्षणों को कभी मत भूलना, कंगना ने इस पोस्ट में आमिर के टॉक शो ‘सत्यमेव जयते’ का एक क्लिप शेयर किया है। इसमें दीपिका पादुकोण और परिणीति चोपड़ा भी साथ में बैठी नजर आ रही हैं।

Follow on Google news

कंगना को किस तरह के लड़के पसंद है

आमिर कंगना से पूछते हैं कि उन्हें किस तरह के पुरुष पसंद हैं तो कंगना जवाब देती हैं कि उन्हें संवेदनशील पुरुष पसंद हैं। आमिर हंसते हुए कहते हैं कि मैं भी बहुत सेंसिटिव हूं। आमिर पूछते हैं कि आपको उनमें और क्या पसंद है। कंगना के मुताबिक, मेरे पापा ने मुझे सिखाया कि मेरी मां टीचर के तौर पर काम करती हैं। मां के स्कूल से लेट हो जाने पर पापा खाना बनाते थे। मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि जितना प्यार पिता अपनी मां से करते हैं, उससे कहीं ज्यादा मां अपने बच्चों को प्यार करती है।

इसे भी पढे : दो बार तलाक होने के बाद श्वेता तिवारी ने बात की तीसरी शादी की , उन्होंने कहा है पहले 10 साल लीव इन रहो फिर छोड़ जाओ

कंगना को चाहिए उनके काम मे हाथ बाटने वाला लड़का

कंगना ने आगे बताया है कि वह एक ऐसे आदमी को पसंद करती है जो उसके काम मे हाथ बटाए , उससे प्यार करे और उसके बिना कहे उसके हाथों पर नेल पॉलिश लगाता है। उसका जवाब सुनकर कमरे में मौजूद सभी लोग हंसने लगे। कंगना ने आज लड़कियों को ऐसे लड़कों को चुनने की याद दिलाई और उनकी इन खूबियों को याद रखने की हिदायत दी है।

Share this Article
Leave a comment