ओयो होटल में छापा पड़ते ही मचा हड़कंप– ओयो होटल में छापेमारी के बाद युवक-युवती तत्काल फरार हो गए। हालांकि पुलिस युवक-युवतियों को पकड़ने में सफल रही। हालांकि कड़ी चेतावनी के बाद सभी को छोड़ दिया गया। साथ ही साइंस नहीं मिलने पर एसडीएम ने होटल को सील कर दिया।
इसलिए हुई कार्रवाई
मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर स्थित ओयो होटल को एसडीएम खतौली ने सील कर दिया. मौके पर कई युवक-युवतियां भी मिले, जिन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
एसडीएम सुबोध कुमार के मुताबिक मंसूरपुर में नेशनल हाईवे पर शाहपुर मोड़ के पास अवैध रूप से ओयो नाम का एक होटल चल रहा है. मंसूरपुर से एसडीएम और पुलिस दोनों ने होटल पर छापेमारी की. इससे होटल के कर्मचारियों और मालिक में हड़कंप मच गया। होटल में कई युवक-युवतियां भी ठहरे हुए थे।
एसडीएम ने बताया कि होटल बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा था। होटल संचालक कोई अनुमति नहीं दिखा पाए, जिसके बाद होटल को सील कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें-
- Viral News: गर्लफ्रेंड के साथ मजे ले रहा था पति, भाइयों को लेकर पहुंच गई पत्नी…जम कर हुुई धुनाई
- IAS Interview : लड़की से पूछा सवाल शादी से पहले अपना दूध किसे पिला सकती हो, मिला ये सॉलिड जवाब
- IAS Interview Questions: लड़कियां अपनी एक टांग कब उठाती है? मिला ये साॅलिड जवाब
- Sony ने 5G Smartphone की दुनिया में लाया तड़कता भड़कता स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी देख DSLR भी देने लगा सलामी
- 6.7 इंच का LCD डिस्प्ले और 108 मेगापिक्सेल के साथ आ रहा है OnePlus का स्मार्टफ़ोन, यह मोबाइल किसी DSLR से कम नहीं