Raid in Hotel: ओयो होटल में छापा पड़ते ही मचा हड़कंप, भागने लगे युवक-युवतियां, SDM ने की बड़ी कार्रवाई

Newzgyan
1 Min Read

ओयो होटल में छापा पड़ते ही मचा हड़कंप– ओयो होटल में छापेमारी के बाद युवक-युवती तत्काल फरार हो गए। हालांकि पुलिस युवक-युवतियों को पकड़ने में सफल रही। हालांकि कड़ी चेतावनी के बाद सभी को छोड़ दिया गया। साथ ही साइंस नहीं मिलने पर एसडीएम ने होटल को सील कर दिया।

इसलिए हुई कार्रवाई

मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर स्थित ओयो होटल को एसडीएम खतौली ने सील कर दिया. मौके पर कई युवक-युवतियां भी मिले, जिन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

Follow on Google news

एसडीएम सुबोध कुमार के मुताबिक मंसूरपुर में नेशनल हाईवे पर शाहपुर मोड़ के पास अवैध रूप से ओयो नाम का एक होटल चल रहा है. मंसूरपुर से एसडीएम और पुलिस दोनों ने होटल पर छापेमारी की. इससे होटल के कर्मचारियों और मालिक में हड़कंप मच गया। होटल में कई युवक-युवतियां भी ठहरे हुए थे।

एसडीएम ने बताया कि होटल बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा था। होटल संचालक कोई अनुमति नहीं दिखा पाए, जिसके बाद होटल को सील कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें-

Share this Article
Leave a comment