ओयो होटल में छापा पड़ते ही मचा हड़कंप– ओयो होटल में छापेमारी के बाद युवक-युवती तत्काल फरार हो गए। हालांकि पुलिस युवक-युवतियों को पकड़ने में सफल रही। हालांकि कड़ी चेतावनी के बाद सभी को छोड़ दिया गया। साथ ही साइंस नहीं मिलने पर एसडीएम ने होटल को सील कर दिया।
इसलिए हुई कार्रवाई
मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर स्थित ओयो होटल को एसडीएम खतौली ने सील कर दिया. मौके पर कई युवक-युवतियां भी मिले, जिन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
एसडीएम सुबोध कुमार के मुताबिक मंसूरपुर में नेशनल हाईवे पर शाहपुर मोड़ के पास अवैध रूप से ओयो नाम का एक होटल चल रहा है. मंसूरपुर से एसडीएम और पुलिस दोनों ने होटल पर छापेमारी की. इससे होटल के कर्मचारियों और मालिक में हड़कंप मच गया। होटल में कई युवक-युवतियां भी ठहरे हुए थे।
एसडीएम ने बताया कि होटल बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा था। होटल संचालक कोई अनुमति नहीं दिखा पाए, जिसके बाद होटल को सील कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें-
- सिंगर सिद्धूमूसेवाला के ये 5 गाने आज भी बार बार सुने जाते है, ये गाने आज भी सिद्धू की याद दिलाते है
- बॉलीवुड की डँसींग क्वीन मलाइका अरोरा ने अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन की फोटो डाली, बिना शर्ट बिना पेंट वाली, कैप्शन मे लिखा मेरा आलसी बॉय
- परिनीति और राघव चड्ढा इस महीने करेंगे शादी ,डेस्टिनेशन मेरिज के लिए जगह भी ढूंढ ली
- IIFA मे लाल ड्रेस पहन रंग बेखरती नजर आई, बॉलीवुड डँसींग क्वीन नोरा फतेही
- नामी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की ग्लैमरस लुक को देख फैंस हुए दीवाने, कन्नेस 2023 के ईवेंट मे हुई थी शामिल