14 साल पहले इस सीरियल मे संस्कारी बहु का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस, अब दिखती है ब्ला की खुबसूरत

Aditya Kaushik
2 Min Read

14 साल पहले इस सीरियल मे संस्कारी बहु का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस, टीवी पर हर साल नए सीरियल आते हैं। इनमें से कुछ ही सीरियल ऐसे हैं जो दर्शकों के दिलो-दिमाग में जगह बना पाते हैं। यह बात साल 2005 में शुरू हुए टीवी सीरियल सात फेरे सलोनी के सफर के बारे में है। इसने दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाई। इसकी काफी डिमांड थी। इस शो में मुख्य किरदार का नाम सलोनी था।

सीरियल की मुख्य किरदार सलोनी एक पारिवारिक लड़की है जो अपनी शादी और परिवार को कैसे संभाले इसको बात को लेकर लगातार दुविधा में रहती है। सीरियल में सलोनी का बेहद सिंपल और सोबर लुक है।

राजश्री ठाकुर ने “सात फेरे सलोनी का सफर” सीरियल में मुख्य भूमिका के तौर पर निभया था।

Follow on Google news

सीरियल मे सलोनी उर्फ राजश्री को काफी पारिवारिक दिखाया गया था। आपको बतादे 2009 शो के चलने का आखिरी साल था। 14 साल पहले इतनी सिंपल दिखने वाली सिंपल सलोनी आज बेहद बोल्ड महिला बन गई हैं।

उनकी नई नई तस्वीरें सभी को हैरान कर देती हैं. राजश्री ठाकुर ने महाराणा प्रताप और सात फेरे सहित कई टेलीविजन धारावाहिकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

इतना ही नहीं वह आज भी मशहूर हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. आज सलोनी अपने उन किरदारों से कहीं ज्यादा हॉट और बोल्ड हैं। जो कभी उन्होंने निभाए थे।

इसे भी पढे : मशहूर सीरियल की फेमस एक्ट्रेस समीक्षा जायसवाल ने बदला अपना लुक, उन्हे देख दीवाने हुए फैंस

अपने इंस्टाग्राम एकाउंट में राजश्री अक्सर एक समय पर एक से ज्यादा तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

उनकी तस्वीरें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। कोई यह नहीं कह सकता कि वह एक जमाने में टेलीविजन की संस्कारी बहू हुआ करती थीं। एक्ट्रेस का ये मॉडर्न लुक भी उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है.

Share this Article
Leave a comment