पालक तिवारी ने श्वेता को लेकर बताई ऐसी बात, कहा माँ को मुझ पर भरोसा नहीं

Aditya Kaushik
3 Min Read

पालक तिवारी ने श्वेता को लेकर बताई ऐसी बात- श्वेता तिवारी टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उनकी एक बेटी पलक तिवारी भी है जो इन दिनों चर्चा का विषय भी बनी हुई है। सोशल मीडिया पर पलक तिवारी और श्वेता तिवारी के पोस्ट के मुताबिक मां-बेटी एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आ रही हैं.।

22 साल की उम्र में श्वेता की बेटी पलक तिवारी ने भाईजान सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हाल ही में पलक तिवारी ने अपनी मां श्वेता तिवारी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की।

श्वेता तिवारी अपनी बेटी पालक के लिए थी स्ट्रिक्ट

Follow on Google news

एक इंटरव्यू के दौरान पलक तिवारी ने खुलासा किया कि उनकी मां श्वेता तिवारी बहुत सख्त मां हैं। इसके अलावा श्वेता बचपन में पलक पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करती थीं। एक निजी अखबार को इंटरव्यू देते हुए पलक तिवारी ने कहा कि एक अभिभावक के तौर पर श्वेता अपने ज्यादातर साथियों से ज्यादा सख्त रही हैं.।

इसी के साथ, पालक तिवारी ने बताया की जब मैं छोटी तो उन्हे ऐसा लगता था की मैं बहुत अव्यवस्थित हू। जिसके चलते उनका भरोसा जीतने के लिए मुझे काफी मशकत करनी पड़ी। हालांकि कुछ समय बाद मैंने उनका भरोसा जीत लिया था और उन्हे ये यकीन दिलाया था की अगर मैं एक परफेक्ट बच्ची नहीं हू तो इतनी बुरी भी नहीं हू।

इसे भी पढे – साउथ की ये फिल्म बनी 3 करोड़ मे लेकिन सिर्फ 5 दिन मे कमाए उससे ज्यादा रुपये, बॉलीवुड फिल्मो का निकला पानी, एसएस राजमौली ने भी बांधे तारीफ के पुल

श्वेता तिवारी ने दी चेतावनी

आगे बात करते हुए पालक तिवारी ने अपनी माँ श्वेता तिवारी की एक दिलचस्प बात बताई। पालक तिवारी ने कहा की जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की तो माँ यानि श्वेता तिवारी ने उनसे कहा की कभी मेरी नाक मत कटवाना। पालक तिवारी पहली बार हार्डी संधु के साथ उनके गाने बिजली बिजली मे नजर आई थी।

Share this Article
Leave a comment