Viral News: गर्लफ्रेंड के साथ मजे ले रहा था पति, भाइयों को लेकर पहुंच गई पत्नी…जम कर हुुई धुनाई

Newzgyan
2 Min Read
Husband was having fun with girlfriend

गर्लफ्रेंड के साथ मजे ले रहा था पति– बहराइच जिला मुख्यालय पर उस समय हंगामा मच गया जब उनकी पत्नी और भाई अप्रत्याशित रूप से एक सरकारी आवास पर पहुंचे. यहां पहले तो पति-पत्नी में काफी कहासुनी हुई। इसके बाद महिला के दोनों भाइयों ने अपने देवर की पिटाई कर दी।

क्या माजरा था

उसका पति कई दिनों से अपनी महिला मित्र के साथ सरकारी आवास पर जश्न मना रहा था, जबकि उसका मायके में इलाज चल रहा था। इसी सूचना के आधार पर उसके पति व उसकी प्रेमिका को बहराइच स्थित उसके पति के आवास से रंगे हाथों पकड़ा गया. इसी दौरान इंजीनियर की पत्नी और प्रेमिका में तीखी नोकझोंक हो गई।

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नलकूप कॉलोनी में सिंचाई विभाग में कार्यरत अवर अभियंता रवि मौर्य का मकान है. इंजीनियर की पत्नी और बहराइच के सीमावर्ती जिले श्रावस्ती में सरकारी शिक्षिका विजय लक्ष्मी भी उसके साथ रहती हैं।

Follow on Google news

इंजीनियर मौर्य अपनी पत्नी विजय लक्ष्मी को बीमारी के इलाज संबंधी किसी काम के बहाने उसके मायके बछरावां, रायबरेली में छोड़ गया था.

सूचना पर पत्नी ने यह कदम उठाया

विजय लक्ष्मी की पत्नी को सूत्रों से जानकारी मिली कि उसका इंजीनियर पति झांसी में अपनी एक महिला मित्र के साथ है जो उसकी अनुपस्थिति में जश्न मना रही है.

इसी के तहत विजय लक्ष्मी अपने दोनों भाइयों के साथ कल शाम बहराइच के नलकूप कॉलोनी स्थित अपने पति के सरकारी आवास पर पहुंची. उनके पति और उनकी महिला मित्र के बीच रंगे हाथों कैच कराया गया। इसके चलते जमकर हंगामा हुआ।

Read Also- IAS Interview : लड़की से पूछा सवाल शादी से पहले अपना दूध किसे पिला सकती हो, मिला ये सॉलिड जवाब

Share this Article
Leave a comment