मशहूर सीरियल की फेमस एक्ट्रेस समीक्षा जायसवाल ने बदला अपना लुक : सालों पुराना तब तक पोपुलर सीरियल जिंदगी की महक की एक्ट्रेस समीक्षा जायसवाल ने अपना लुक किया चेंज उनके बदले हुए रूप को देख उनके फैंस हुए उनके दीवाने।
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्रियों की भरमार है। टीवी सिरियल्स मे काम कर रही बहुए और भोली बहाली लड़किया आजकल अपनी लुक को लेकर काफी केरींग हो गई है। आए दिन टीवी इंडस्ट्री से टीवी सीरियल मे काम रही अभिनेत्रियों की अपने रूप को बदलने की खबरे सामने आ रही है।
इसी बीच हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस से रुबारों करवाने जा रहे है जिसके लिए अपने बिल्कुल उम्मीद ही नहीं की होंगी। जी हाँ यह वो अभिनेत्री है जो करीब सात साल पहले जी टीवी पे मशहूर सीरियल जिंदगी की महक मे महक उर्फ समीक्षा जायसवाल है। जो की टीवी पर तो शेफ की भूमिका मे दिखती लेकिन असल जिंदगी मे वह काफी ग्लैमरस है।

आपको दिखाते ही समीक्षा जायसवाल ने अपनी लुक कितनी चेंज कर ली है और उनकी स्टनींग और खूबसूरती भारी तस्वीरे सबसे पहले वो तस्वीरे देखे जिनको आप लोगों ने सबसे ज्यादा प्यार दिया था।
इसे भी पढे : ऊर्फी जावेद फिर नजर आई कटी-फटी ड्रेस मे, लोगों ने कहा कूड़ेदान से उठाके लाई हो क्या, वीडियो वायरल
आपको बता दें की सिर्फ टेलिविज़न पर ही नहीं बल्कि समीक्षा जायसवाल सोशल मीडिया पर भी काफी पोपुलर है उनके इंस्टा पर 830 k तक फॉलोवर्स है और काफी लोग उनको इंस्टाग्राम पर देखना पसंद करते है। और समीक्षा भी उनके लिए अपनी सुंदर और स्टनींग पोस्ट साझा करती ही रहती है।